रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/दीपक सिंह
सूरतगंज बाराबंकी:रामनगर विधानसभा से अनवरत चार बार विधानसभा का चुनाव लड़े कुंवर रामवीर सिंह की पहली पुण्यतिथि का आयोजन उनके पैतृक गांव मुजीबपुर देवा बाराबंकी में बीते गुरुवार को मनाई गई।श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बाराबंकी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय डॉ रामवीर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर जीवन पर्यंत गरीब,मजलूम,दबे,कुचले,शोषतोंके लिए संघर्षरत रहे जिन्हे लोग नेता जी के नाम से जानते थे।सिर्फ नेता वो नही होता जो विधानसभा,विधान परिषद और लोकसभा में चुनकर जाए नेता वह होता है जो लोगों के दिलों पर राज करता है।स्व0 डॉ सिंह बाराबंकी जनपद के उसी पंक्ति के नेता थे।एक वर्ष पूर्व उनका अकाश्मिक निधन हो गया था।उनके निधन की खबर से क्षेत्र सहित आसपास के जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई थी उनका निधन जनपद की अपूरणीय छति थी।हम सभी के दिलों में वै जीवन पर्यंत जीवित रहते हुए मार्गदर्शन देते रहेंगे।पूर्व मंत्री छोटे लाल यादव ने कहा कि रामवीर सिंह वास्तविक समाजवादी नेता थे समाजवाद उनके व्यक्तित्व में कूट-कूट कर भरा था।वो गरीबों की सेवा पूरे मन से करते थे।पूर्व मंत्री छोटेलाल का स्वर्गीय श्री सिंह के व्यक्तित्व पर बोलते बोलते गला भर गया और आंखें सजल हो गई उनकी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। बाराबंकी जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,पूर्व सांसद रामसागर रावत,पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी,राजस्व परिषद बोर्ड अधिकारी अनुकूल सिंह,ग्राम प्रधान बनरकी आनंद सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य महासभा मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,महासभा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिलीप सिंह यादव,प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल,प्रमोद तिवारी,वीरू सिंह सहित लोगों ने स्वर्गीय श्री सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान स्वर्गीय श्री सिंह के अत्यंत करीबी रामनगर तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष जगदंबा सिंह एडवोकेट,केपी सिंह,अनिल सोनी,विनीत सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र से लेकर आस पास के जनपदों के लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी शीतला बक्श सिंह ने किया।कार्यक्रम आयोजक अजित प्रताप सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।