प्रधान के बेटे ने सफाईकर्मी के कार्य न करने के सम्बंध में जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ खुलेआम उडाई जा रही है।प्राप्त विवरण के अनुसार रामनगर विधानसभा की सबसे बड़ी पंचायत बडनपुर में कई महीनों से नाली इत्यादि की साफ सफ़ाई नही की गई खड़ंजे के बीचोंबीच नाली का पानी भरा हुआ है,बडनपुर के ग्राम प्रधान मूक दर्शक बने हुवे है। विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़नपुर में तैनात सफाईकर्मी की घोर लापरवाही के कारण नालियों का पानी खड़न्जे पर डबाडब भरा हुआ है,जिसके चलते उस मार्ग पर निकलने वाले ग्रामीणों व स्कूल जाने वाले बच्चों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की ग्राम पंचायत बड़नपुर का सफाईकर्मी उसी गाँव का निवासी है।और बड़नपुर में ही तैनात है।जिसकी घोर लापरवाही के चलते गाँव मे साफ सफाई नहीं हो पा रही है।जिसके चलते नाली का पानी खड़ंजे पर भरा हुआ है।
अब गर्मी के महीने चल रहे है ग्रामीणों और उनके बच्चों के ऊपर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।तथा उस मार्ग से निकलने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बडनपुर की सफाई के संबंध में सफाईकर्मी के खिलाफ संपूर्ण समाधान दिवस में बडनपुर निवासी शिवकुमार वर्मा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था तो उसको हटाकर विकासखंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत सुढियामऊ में तैनात किया गया था। लेकिन अब वह फिर से ग्राम पंचायत बडनपुर में तैनात कर दिया गया। सफाई कर्मी बडनपुर गांव का होने के चलते सफाई कार्य नहीं करता है जिससे गांव में काफी ज्यादा गंदगी फैली हुई है स्थानीय ग्रामीणों में सफाईकर्मचारी के प्रति रोष व्याप्त है।