मृतक के दोनों हाथ गमछे से बंधे हुए फांसी के फंदे से नीम के पेड़ पर लटकता मिला शव
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछलखा में नीम के पेड़ की डाल पर एक युवक का शव सदिग्ध परिस्थितियो मे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चालीस वर्षीय शिव भोला मिश्रा पुत्र बिंद्रा प्रसाद मिश्रा निवासी बिछलखा का शव विगत रविवार की रात्रि करीब 9:00 बजे घर के सामने लगे नीम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटक रहा था।मृतक के दोनों हाथ गमछे से बंधे हुये थे।गांव वालों ने यह दृश्य देखकर दूसरे मोहल्ले में रह रहे भाई को जानकारी दी जब परिजनो ने यह दृश्य देखा तो आश्चर्यचकित रह गये।घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद पी एम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिह का कहना था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा।मृतक के परिजनो ने बताया कि मृतक बहुत ही सीधे साधे सरल स्वभाव का था उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी और वह अविवाहित थे।