हैदरगढ़/बाराबंकी
रिपोर्ट/आशीष मिश्र
गर्मी जैसे-जैसे अपनी गति को आगे बढ़ा रही है वैसे वैसे ही आगजनी की घटनाओं में वृद्धि होने लगी ताजा मामला है हैदरगढ़ नगर पंचायत के कोठी वार्ड का है कोठी वार्ड निवासी पूर्व सभासद हरिराम वैश के भाई सुरेश वैश के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई जिसमें घर का लाखों का सामान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया गनीमत रही कि आस-पड़ोस स्थित घरों में आग अपना रूप नहीं फैला शकी और घर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाल बाल बच गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने परिवारी जनों को सांत्वना देतेहुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया