हैदर गढ़/बाराबंकी
रिपोर्ट/आशीष मिश्रा
कोतवाली हैदर गढ़ क्षेत्र अंतर्गत रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवक का शव बहरामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों के बीच पड़ा ग्रामीणों ने देखा सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबका शिनाख्त करा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के बैरिहा मजरे साल पुर गांव निवासी रामगोपाल यादव का 22 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश यादव बीती शाम लगभग 6:00 बजे घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था परिवारी जनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका रविवार की सुबह बहरामपुर गांव के पास रेलवे पटरी पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक युवक की लाश पढ़ी लिखी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि उक्त युवक बैरिहा मजरे साल पुर गांव निवासी रामगोपाल के पुत्र जयप्रकाश यादव का है जो बीती शाम से लापता है प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया वहीं इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा का कहना था कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल सकेगी