रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनवमी के अवसर पर ग्राम डीह स्थित बुढ़िया माता के स्थान पर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ के साथ ग्राम वासियों के द्वारा कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष रमाकांत वर्मा के संयोजन में रामोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ0 आरपी दुबे ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों का युवाओं को अनुसरण करना चाहिए। विहिप जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि सनातन प्रेमियों के तमाम बलिदानों व संघर्षों के बाद भगवान राम का मंदिर भव्य रुप से बन रहा है जो पूरे हिंदू समाज का गौरव है।जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला व डॉ सुरेश शर्मा समाजसेवी गणेश तिवारी ने भी राम उत्सव पर विचार रखे।इस मौके पर जितेंद्र मिश्रा मनजीत कुमार अखिलेश अजय वर्मा संजय वर्मा पूर्व प्रधान सुनील शर्मा महेश राजपूत रामू लोधी माधव तिवारी अमरेश वर्मा रवि शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद। इसी क्रम में विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू वर्मा के संयोजन में ग्राम अटौटा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर राम उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बजरंग दल जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित ने कहा की भगवान राम हमारे आदर्श हैं। लव जिहाद लैंड जिहाद धर्मांतरण हवा जिहाद लबज जिहाद हिंदू धर्म व राष्ट्र के लिए खतरा है।