रामनगर/बाराबंकी
गणेशपुर कस्बे में माता ललिता जी मईया का दरबार सजाकर सुंदर शोभायात्रा निकाली गई
जन जन की आस्था का प्रतीक भगवान श्री रामचंद्र जी के प्रकटोत्सव की पावन कल्याणकारी तिथि चैत्र रामनवमी पर्व पर बाराबंकी के सम्पूर्ण क्षेत्र में भक्तिभाव से मनाई गई।नवरात्रि के इसी अंतिम दिन भक्तों ने अपने घरों में कन्यापूजन हवन अर्चन आदि कर माता रानी को प्रसन्न किया।तहसील रामनगर के सभी कस्बों एवं ग्रामों में चैत रामनवमी पूरे श्रद्धाभाव से मनाई गई। माता के सभी मंदिरों पर हवन यज्ञ एवं कन्याभोज के सुंदर आयोजन किए गए।कुमारिकन्याओ के विधिवत पारंपरिक पूजन के बाद भोग लगाकर भक्तों द्वारा माता के नौ रूपों की पूजा की गई व दुर्गासप्तशती के श्लोकों से आहुति देकर हवन संपन्न हुए। गणेशपुर कस्बे में माता ललिता जी मईया का दरबार सजाकर सुंदर शोभायात्रा निकाली गई।गांव गांव श्रद्धा के जीवंत प्रतीक माता नीम चबूतरों पर आस्थावान ग्रामीणों द्वारा गऊ माता के गोबर से चबूतरों को लीप कर नवमी तिथि पर भव्य सामूहिक हवन व कन्याभोज किए गए।इसी क्रम में ग्रामीण कलाकारों द्वारा ढपलों की थाप पर सुंदर रहस रचाया गया।व साथ ही नृत्य प्रस्तुत कर माता को प्रसन्न किया गया।ग्राम्यांचल में चारो ओर मधुर ढपले की आवाज गूंजती रही अपनी मईया को मनाने के लिए नर नारी बाल वृद्ध हर कोई तन्मय रहा।वहीं ठाकुद्वारा मंदिर पर पुजारी द्वारा भगवान श्री रामलला जी के जन्मोत्सव को विगत वर्षों की भांति पारंपरिक रूप से मनाया गया।जहां पर बुजुर्ग महिलाओं द्वारा साथियों की संगत पर ढोल बजाकर मधुर मधुर बधाई गीत गाए गए।नवरात्र के पावन पर्व पर दुर्गा माँ की पूजा-अर्चना करने के साथ ही घर-घर कन्या पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराने के साथ ही मंदिरों में पहुंचकर माता रानी को भोग लगाकर व्रत का समापन किया।रविवार को दुर्गा नवमी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कन्याओं को अपने घर बुलाकर उनके चरण धोने के साथ ही पूजा-अर्चना की। कन्याओं को हलवा, पूरी, चने सहित अन्य पकवान का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया।व विभिन्न प्रकार के उपहार दिए। इसके साथ ही नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा के स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना की गई। रामनवमी के उपलक्ष्य में अयोध्या के महंत शोभा सदन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बोधायन दास ने महादेवा के ऑडिटोरियम के पास निर्माणाधीन महाविद्यालय में कन्या भोज के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया।इसके साथ ही माता रानी की महिमा का गुणगान किया। वही ग्राम पंचायत बिछलखा स्थित फूलमती माता मंदिर पर कलश पूजन एवं कन्या भोज सचिव मनोज कुमार मिश्रा ,भवानी शंकर दीक्षित ,सचिन मिश्रा ,हरिवंश दीक्षित ,रामकरन सिंह के द्वारा कराया गया। वही कस्बा रामनगर के मोहल्ला धाम एड़ी दक्षिणी कटरा में चल रही सात दिवसीय श्री राम कथा महायज्ञ के समापन पर कन्या भोज के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल