3
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी शनिवार को रामनगर तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे के निकट टॉक्समो ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव द्वारा बिजली से जार्ज होने वाली बाइक टॉक्समो श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल के नाम से रामनगर चौराहे पर शोरूम खोल कर उद्घाटन किया। इलेक्ट्रॉनिक बाइक मिलेगी जो 3 रुपये की बिजली में 70+ किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बाइक के यूपी हेड सेल्स मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने बताया इलेक्ट्रॉनिक बाइक पूरी तरह प्रदूषण मुक्त बाइक है इस बाइक से पर्यावरण का किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं है।आज के इस महंगाई में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे इस लिए हम लोग इलेक्ट्रॉनिक बाइक ग्राहकों के लिए लाए है इसमें लाइसेंस आर टी ओ का कोई झंझट नहीं।