रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
फतेहपुर बाराबंकी:शराब माफिया उत्तम जायसवाल के खिलाफ जनपद बाराबंकी में धारा 14( 1 )के तहत संपत्ति जब्ती करण व शराब माफिया उत्तम जायसवाल बैंक के सहयोगियों की 87 लाख 75 हजार 900 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। शराब माफिया उत्तम जायसवाल की आवास की कीमत 6लाख इक्यावन हजार है।जिसके संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जिला अधिकारी बाराबंकी द्वारा धारा 14 (1) के तहत जब्ती करण का आदेश पारित किया।शराब माफिया उत्तम जायसवाल की सहयोगी अंजूलता यादव पत्नी स्वर्गीय सहज राम निवासिनी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी की आवास व कृषि भूमि की कीमत ₹30 लाख 83 हजार 900 रुपये है।इसके संबंध में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर धारा 14 (1)के तहत जब्तीकरण का आदेश पारित किया गया।शराब माफिया के सहयोगी विपिन जायसवाल पुत्र अनूप जायसवाल निवासी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी के 2 आवासों की कीमत 50 लाख इकतालीस हजार रुपए के संबंध में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर 14 (1) के तहत जागरण का आदेश पारित किया