रिपोर्ट:-आशीष मिश्र
हैदर गढ़ बाराबंकी:उत्तर प्रदेश बलिया में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में हैदरगढ़ तहसील के पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया की अगुवाई में तहसील परिसर हैदरगढ़ में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश मैं पत्रकारों के साथ हुई घटना को लेकर तहसील मुख्यालय पर आज पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया पत्रकारों ने सामूहिक रूप से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व उत्पीड़न कर रहे अधिकारियों को दंडित करने की मांग की पत्रकारों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्रकारों के खिलाफ अपहरण करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ बचाने की मांग की उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ओमप्रकाश मौर्य, रजनीश सिंह, आशीष मिश्रा से रू, संतोष सिंह रामानंद सुधीर शर्मा ओम प्रकाश सहित अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।