रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना रामनगर अंतर्गत गुड़ियनपुरवा गांव के निकट शिमली नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोड़ियनपुरवा गांव में चल रहे अखंड पाठ सम्पन होने के पश्चात गाँव की महिलाएं पूजा सामग्री विसर्जित करने गांव के निकट स्थित शिमली नदी गयी थी।उनके साथ बारह वर्षीय शिवम पुत्र मुन्ना कश्यप भी गया था।पूजा सामग्री विसर्जित करने के दौरान शिवम नदी में नहाते वक्त अज्ञात कारणों से डूबने लगा महिलाओं ने यह दृश्य देखकर चीख पुकार शुरू कर दी।शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किशोर को नदी से बाहर निकालकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद पीएम के लिए भेज दिया।