रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर नवरात्रि रामनवमी रमजान और एम एल सी चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्वेश्य से नवागत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम तथा अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्रीय लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया।यह फ्लैग मार्च कस्बा रामनगर रानी बाजार लोधेश्वर महादेवा सहित तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया। कस्बा की अन्दर बाजार से होते हुये रामनगर चौराहे तक निकाले गये मार्च के दौरान दुकानदारों तथा दुकानो के आस पास मौजूद लोगों से कहा गया कि आप लोग अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगाये किसी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु को देखते ही पुलिस को सूचना दे।कोई भी व्यक्ति किसी पर छींटाकशी या अभद्रता कर शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो वह गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।बुढ़वल चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों को सख्त हिदायत देते हुये कहा कि यदि तुम लोगों के कारण आवागमन बाधित होता है।तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत सिंह यादव उप निरीक्षक मनोज कुमार राणा चौकी इंचार्ज सुढियामऊ अशोक वर्मा उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा देवेंद्र कुमार मिश्रा कांस्टेबल विनय कुमार वर्मा कांस्टेबल हरिकांत सोनू यादव विनोद यादव सहित बडी संख्या मे अर्धसैनिक बल के जवान और पुलिस बल फ्लैग मार्च में शामिल रहे।