रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी तहसील रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 927 के निकट शुक्ला ढाबा के पीछे नवरहिया तालाब में दिख रहे हैं कई मगरमच्छ। मगरमच्छों ने पूर्व में भी हिरण व नीलगाय को बना चुका है अपना निवाला। गुरुवार को चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग के पुल के पास नवरहिया तालाब में एक कुत्ता पानी पीकर किनारे बैठा था तो मगरमच्छ ने घात लगाकर कुत्ते को झपट के पकड़ लिया और पानी के अंदर खींच ले गया ढाबा के पीछे से कई लोगों ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की लेकिन कुत्ता नहीं भागा कुत्ता ठंडे पानी की वजह से तालाब के पास रुका रहा जिसकी वजह से मगरमच्छ ने कुत्ते का शिकार कर लिया।