रामनगर/बाराबंकी
खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर संजय रॉय की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर भव्य कार्यक्रम किया गया। पू0मा0वि0 गदवापुर रामनगर में उत्तर प्रदेशीय जू0हा0शि0संघ ब्लॉक इकाई रामनगर द्वारा सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का भव्यअलंकरण समारोह किया गया।सेवानिवृत्त शिक्षकों में राम चन्द्र वर्मा नि0जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जू0 हा0शिक्षक संघ बाराबंकी राम रमेश वर्मा,राम नरेश वर्मा, राजेश कुमार पाठक, देशराज का शिक्षकों द्वारा अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार रॉय उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राम नरेश चतुर्वेदी व रवि बाला मौजूद रही।ग्राम प्रधान राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष छवि राम ,महामंत्री आशीष कुमार ,स्कूल के प्रधानाध्यापक बजरंग सिंह ,शैलेंद्र सिंह , फूल चंद्र ,सुहैल ,राणा प्रताप ,ज्ञान मुकेश ,धर्मेंद्र ,फूल चंद्र ,रागिनी जी,कल्पना ,राम मिलन ,अजय कुमार जी,रजनीश सिंह ,जय सिंह ,अनिल कुमार ,तेज सिंह ,आशुतोष ,विवेक ,विनय ,सुरेश के के गुप्ता ,हरि मोहन ,विनीत शुक्ला ,अध्यक्ष अशोक कुमार ,ज्ञानेंद्र ,संदीप ,जफर अंकित ,गोविंदा ,राम नरेश आदि सम्मानित शिक्षकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल