रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी सतरिख: ग्राम सराय सिकंदर सुलतानपुर गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में लोग नदीके किनारे आए थे। तेज दुर्गंध होने से लोगों की नजर शव पर पड़ी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सतरिख लाल चंद सरोज ने शव को बाहर निकलवाया। शव की तलाशी लेने पर पुलिस को पैंट की जेब से पर्स मिली। इसमें आधार कार्ड और ड्राइविग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए। दस्तावेज के आधार पर शव की शिनाख्त राजस्थान के अलवर के भूरियाबास में रहने वाले राजेंद्र सिंह राजावत पुत्र महेरू सिंह के रूप में हुई। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मीडिया को कोतवाल ने बताया कि राजेंद्र अपने चेचरे भाई राकेश के साथ एक अप्रैल की रात राजस्थान से एक राइस मिल में लोडिग के लिए आए थे। यहां से वह शराब की दुकान पता करने गए थे और गायब हो गए थे। उसकी तलाश कर रहे राकेश मंगलवार को थाने पर गुमशुदगी के लिए पहुंचे थे। तभी शव की सूचना पर पहुंचकर शिनाख्त की।