ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी:खेत की रखवाली करने गए एक युवक की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई। एसपी और एएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया और डाग स्क्वाड सहित फारेंसिक टीम को बुलाया गया, लेकिन हत्यारे को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने अज्ञात हत्या का मुकदमा लिख लिया और आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
असंदरा थाने के सुखलाल पुरवा मजरे मिर्चिया निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार यादव दो फरवरी की रात खाना खाकर खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। गुरुवार सुबह राजेश का शव गांव में स्थित रामखेलावन महाविद्यालय के पीछे पड़ा मिला। शौच को गए ग्रामीणों ने शव देखकर सूचना राजेश के परिवारजन को दी। युवक के मुंह, आंख और नाक के पास खून लगा था। थानाध्यक्ष असंदरा ध्यानेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, एएसपी मनोज पांडेय और क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट रघुवीर सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा लिया और परिवारजन के बयान लिए। एसपी के आदेश पर डाग स्क्वाड और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस को हत्यारों को कोई सुराग नहीं मिल सका है। मृतक के पिता रामसुख ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते नामजद तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि हत्या का मुकदमा लिखा गया है, आरोपित की तलाश की जा रही है।गांव में चर्चा है कि राजेश को किसी महिला ने 50 हजार रुपये दिए थे। उसी महिला से संबंध के चलते हत्या की गई है। पुलिस भी दबी जुबां हत्या के पीछे यही कारण होने की आशंका जता रही है, जिन पर आशंका जताई गई है वह सभी परिवार सहित फरार हैं।आरोपित के मुंबई भागने के बाद पुलिस ने लिखा मुकदमा।