रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चचुआ पुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने के चलते चौबीस वर्षीय युवक की मौत हो गई।प्राप्त विवरण के अनुसार रवि वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी सुल्तानापुर रानी बाजार स्थित स्वयं की दुकान से ट्राली ट्रैक्टर में मौरंग लादकर चचुआपुर में छोड़कर वापस लौटते वक्त गांव के निकट ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक रवि वर्मा उसी के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसको बाहर निकाला तो वह गम्भीर रूप से घायल था। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना घायल नवयुवक के परिजन को दी घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए अपने निजी वाहन से आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।