डॉ एसके श्रीवास्तव अपर निदेशक ने सीएमओ के साथ पुरुष चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया
ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का बुधवार को डॉ एसके श्रीवास्तव अपर निदेशक चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल द्वारा सुबह 10:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गए अपर निदेशक डॉ एसके श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के कक्ष में जनपद में वर्तमान में संचालित कार्यक्रमों के संबंध में जैसे सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कोविड-19 आयुष्मान कार्ड जन्म मृत्यु पंजीकरण अन्य कार्यक्रम से संबंधित जनपद स्तर पर नोडल अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की तथा जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित डिफाल्टर प्रकरणों का अभिलंब निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी के साथ समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के लिए यह भी निर्देश दिया गया कि वह कार्यालय में समय से उपस्थित होकर अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना सुनिश्चित करें कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा एसके श्रीवास्तव अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल द्वारा डॉ राम जी वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के साथ जिला पुरुष चिकित्सालय का पूर्वान्ह 11:15 पर औचक निरीक्षण किया गया।सबसे पहले जिला पुरुष चिकित्सालय बाराबंकी में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण किया गया। यूनिट में तकनीकी कमियों को दूर कराते हुवे डायलिसिस यूनिट को यथाशीघ्र क्रियाशील कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए गए तत्पश्चात को भी टीकाकरण का स्थल का निरीक्षण किया गया संबंधित जानकारी लेते हुए संतोष व्यक्त किया जिला चिकित्सालय के पंजीकरण का निरीक्षण किया नाराजगी व्यक्त की रिपोर्ट के साथ नाम पर टीका लगाने का निर्देश दिए गए तथा देखकर तत्काल मरम्मत कराने के साथ लाइट एवं एग्जास्ट फैन लगाने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया