रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
मसौली/बाराबंकी:पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 4 अप्रैल को थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त नसीरुद्दीन पुत्र ईदू निवासी चौखंडी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को बड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से 160 ग्राम मार्फिन व एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 41AX 8002 बरामद किया गया। इस संबंध में थाना मसौली पर मुकदमा संख्या 120/ 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में से प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह थाना मसौली व उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह ,कांस्टेबल आमीन मोहम्मद, कांस्टेबल ज्ञान प्रताप सिंह तस्करों पकड़ने में सफलता हासिल की।