रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रखंड रामनगर व प्रखंड सूरतगंज के विभिन्न स्थानों पर रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री राम नवमी के अवसर पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने ग्राम अल्लापुर,सुंधियामऊ,खुदायगंज व बिलखिया सहित अनेक गांव में रामोत्सव को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुये। जिसमें विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ0 आरपी दुबे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन बड़ा है मर्यादित है। आज की पीढ़ी को भगवान राम से सीख लेनी चाहिए।वीएचपी जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि भगवान राम ने पुत्र पति पिता भाई मित्र के रूप में बड़ा ही मर्यादित जीवन जिया और केवट निषाद राज व सबरी आदि के माध्यम से समरसता का संदेश दिया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के संघर्ष के दौरान लगभग तीन लाख 72 हजार से ज्यादा हिंदुओं ने बलिदान दिया। हिंदू समाज के त्याग बलिदान व संघर्षों का प्रतिफल है कि आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है।बजरंग दल जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित ने लव जिहाद लैंड जिहाद धर्मांतरण व घर वापसी पर चर्चा की। मौके पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक मुकेश मिश्रा सहसंयोजक विनय मिश्रा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव विनय वर्मा मनोज राजेंद्र वर्मा रामचंद्र अतुल जयसवाल आकाश सोनी उमेश यादव रंजीत यादव राकेश यादव कुलदीप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।