रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ला
रामनगर/बाराबंकी:गणेशपुर व मीतपुर से महादेवा को जोड़ने वाला मार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील।तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत गणेशपुर मार्ग से मीतपुर होते हुए महादेवा को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर पड़ा है।वही सड़क के किनारे बनी पटरियां पर उगी घास झाड़ियों के होने के चलते मार्ग पर निकलने वाले राहगीरो व श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सड़क के साइड की पटरिया पर बने गड्ढों के कारण आमने सामने बड़े वाहन निकलते समय दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। सुप्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि जैसे बड़े मेलों में अधिक भीड़ होने के कारण बहराइच गोंडा आदि जिलों के श्रद्धालु जन इसी मार्ग का प्रयोग करते है।और दर्जनों गांव के लोग इसी मार्ग से लोधेश्वर महादेवा में हर सोमवार को दर्शन करने जाते हैं,आए दिन लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल होते रहते हैं।शासन प्रशासन मौन है।लेकिन संबंधित विभाग की अनदेखी के चलते यह मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।वही प्रतिदिन निकलने वाले क्षेत्रीय राहगीरो व श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह कभी-कभी गड्ढों के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते हैं जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों में संबंधित विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है।