रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
सत्ता पक्ष के विधायक ग्राम प्रधान की मिलीभगत से दबंगों द्वारा रोकी जा रही नाली
नवाबगंज (बाराबंकी)जनपद बाराबंकी के विकास खंड देवा अंतर्गत ग्रामसभा दाउदपुर के कुछ दबंगों के द्वारा सरकारी नाली को रोककर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। ब्लॉक प्रशाशन तहसील प्रशासन मौन दिख रहा है।प्रार्थी ज्ञानेंद्र मिश्रा पुत्र राम नरेश मिश्रा निवासी ग्राम दाऊतपुर परगना देवा तहसील नवाबगंज के जो निवासी हैं।उनके घर से निकलकर सरकारी नाली गाटा संख्या 816 में नाली से जुड़ी है जिसको गांव के ही दबंग जयकरण पुत्र बृजलाल ने अवैध तरीके से अतिक्रमण करके पाट दिया है।जिससे प्रार्थी ज्ञानेंद्र के घर का पानी निकल नहीं पा रहा है। काफी समस्या उत्पन्न हो गई जिस पर प्रार्थी ने दिनांक 31.3.2022 की सुबह नाली से मिट्टी निकाल रहा था तभी पड़ोस के जयकरण पुत्र बृजलाल ने प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां देते हुए आमादा फौजदारी होते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी।और कहा अगर तुम नाली निकालोगे तो ठीक नहीं होगा और धकेल दिया प्रार्थी जान बचाने हेतु अपने घर में घुस गया।तभी विपक्षियों द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए चला गया।प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र थाना देवा पर दिया तो उसका मुआयना करने दरोगा आए और कहा कि नाली की मिट्टी निकाल दो तभी गांव के प्रधान ने सत्ता पक्ष के विधायक से फोन करवा कर थाना देवा के पुलिस पर दबाव बना दिया कि नाली मत निकालना तब दरोगा तुरंत ही चले गए और कहा कि तुम नाली खोद नहीं सकते।थक हार कर प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज को नाली के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।आपको बता दे ज्ञानेंद्र मिश्रा भाजपा से दाउदपुर के महामंत्री हैं और वहां के जो विधायक हैं वह सपा के विधायक हैं जिसको लेकर भाजपा के ज्ञानेंद्र मिश्रा को परेशान किया जा रहा है।आखिरकार नाली दबंगों द्वारा अवैध रूप से रोकी जा रही है जिसमें ग्राम प्रधान व सत्ता पक्ष के विधायक की मिलीभगत से नाली निर्माण कार्य को रोका जा रहा है।उसी नाली के पास में माता दुर्गा जी का मंदिर है जिसका पानी भी उसी नाली से हो करके जाता है और पूरे गांव का बरसात का पानी भी उसी नाली में प्रवेश करता है।नाली को दबंगों ने पाट दिया है। जिससे बरसात में बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।और वहां पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा डामर रोड बन रही है अगर नाली अभी निकल जायेगी तो समस्या खत्म हो जाएगी,नही तो रोड पर नाली का पानी बहेगा जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।