रामनगर/बाराबंकी
तहसील रामनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कटियारा में अज्ञात कारणों से लगी मे छप्परनुमा दो बगले और हजारों रुपयो का सामान जलकर राख हो गया।सूचना पाकर मौके पर राजस्व निरीक्षक हर्षित पांडे और एस आई राना ने दल बल के साथ पहुच कर स्थिती का जायजा लिया।प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटियारा मे कीढ़ीलाल पुत्र रामदीन व सहजराम पुत्र रामदीन के खेत में रखे बंगले पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दोनों भाइयों के छप्पर नुमा बगला और इंजन तथा शीशम की लकड़ियों सहित हजारों रुपयो का सामान जल कर राख हो गया।पीडित कीढ़ीलाल ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग को खेतों में काम कर रहे गांव के ही लोगों ने सूचना दी कि खेत में रखे बंगलों में आग लग गयी है। मै यह सुनकर आश्चर्य चकित हो गया।खेत पर ततकाल पहुँचकर आग लगने की जानकारी 112 और स्थानीय थाने को दी।पुलिस के पहुंचने तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था।खेत में रखें छप्पर लकड़ी इंजन व अन्य सामान जल चुका था।दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक रास्ता ना होने के चलते मौके पर नहीं पहुंच सकी।भारी पुलिस बल के साथ एस आई मनोज कुमार राणा एस आई संदीप दुबे ने पहुंच कर काफी मेहनत मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।इसके साथ ही मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पहुंचकर आग से हुये नुकसान का निरीक्षण किया।राजस्व निरीक्षक का कहना था कि शासन की ओर से आकलन के बाद उचित सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल