रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी:शुक्रवार को थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रामनगर में स्थित पानी की टंकी पर पवन मिश्रा लाउडस्पीकर लगाने के लिए गया था। जहां पर उसे बहुत सारी मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया जिससे घायल पवन घबराकर टंकी से कूदने जा रहा था।लेकिन वह अचानक बेहोश हो गया।मधुमक्खियों ने युवक को बुरी तरह से अपने डंक से काटा। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया फायर ब्रिगेड के आरक्षी फायरमैन मन्नू राम ने साहसिक कार्य करते हुए पानी की टंकी पर पीपीई किट ड्रेस पहन कर गए और 50 फीट के ऊपर से घायल पवन मिश्रा को कंबल से ढक कर अपने कंधे पर उठाकर उतार लाए।फायरमैन का यह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा रामनगर क्षेत्र वासियों द्वारा की गई है।