ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी राज्यमंत्री को लोधेश्वर की प्रतिमा व पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया
बाराबंकी:सतीश चंद्र शर्मा खाद्य रसद एवं आपूर्ति राज्यमंत्री उत्तरप्रदेश का आगमन शुक्रवार को जनपद बाराबंकी अंतर्गत कई जगह कार्यक्रम निर्धारित किया गया।ग्यारह बजे ज्वालामुखी माता मंदिर होते हुवे सैफपुर क्रासिंग, महमूदाबाद,जलालाबाद मोड़,खलसापुर, मधनापुर, बाबा कोटवाधाम, रानी कटरा, दुल्हहदेपुर, टिकैतनगर, बदोसराय, लोधेश्वर महादेवा दर्शन कर श्री शर्मा रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी के ग्राम सभा मझौनी मे आधा घंटा रुके जंहा पर उनके समर्थकों व तत्कालीन विधायक शरद कुमार अवस्थी व ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने लोधेश्वर की प्रतिमा व पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री सतीस चंद्र शर्मा का भव्य स्वागत किया।लोधेश्वर मंदिर में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विधि विधान से अपने समर्थकों के साथ पूंजन अर्चन किया।मंत्री सतीस शर्मा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के नेतृत्व मे जनहित की ढेर सारी योजनाये गांव गरीब तक पहुच रही है।उससे कोई कमी नही आने दी जायेगी।यह बात ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के संयोजन मे उनके निज निवास ग्राम मझौनी मे एम एल सी चुनाव के उपलक्ष्य मे ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा सम्भ्रान्त जनो के मध्य व्यक्त की।उन्होने बुढवल चीनी मिल पुनः स्थापित होने के सवाल पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते है उसे पूरा करते है।सरकार इस पर आगे बढ रही है।सभी लोग एम एल सी चुनाव मे प्रत्याशी अंगद कुमार सिह के पक्ष मे मतदान करे।क्षेत्र के विकास मे कोई कोर कसर नही रहेगी।इस मौके ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष रत्नेश सिह मिन्टू ,चेयरमैन टिकैतनगर जगदीश गुप्ता,कपिल पाण्डेय,कुलदीप मिश्र,महेंद्र तिवारी, आदित्य मिश्र,जनार्दन चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ,पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,रामनगर मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ल,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्र. तेज प्रताप सिह,बजरंग यादव, गुड्डू ,जिला पंचायत सदस्य पप्पू वर्मा गदवापुर,बसंत मिश्र सहित बडी संख्या मे ग्राम प्रधान बी डी सी सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।