रिपोर्ट:-दीपक सिंह
सूरतगंज बाराबंकी:बीते गुरुवार गुरु कृपा पब्लिक स्कूल बिकपुरवा सूरतगंज में विद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा विद्यालय में प्रथम व क्लास में प्रथम स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को बैग,पेन,कॉपी जैसी अनेको शिक्षण सामग्री देकर आरुष मौर्य,काव्या सिंह,आयांश वर्मा,परम नारायण , अग्रिमा वर्मा,अंश पटेल,नितिन वर्मा सहित दर्जनों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान विद्यालय के संरक्षक प्रेमचंद वर्मा,अध्यक्ष अनुरूद्ध वर्मा,प्रबंधक रामू कुमार वर्मा,प्रधानाचार्य राहुल कुमार वर्मा,अध्यापक हनुमान प्रसाद,जितेन्द्र मिश्रा,धीरेन्द्र नारायण,अभिषेक पटेल,अध्यापिका आंचल सिंह,शबनम खान,आराधना मिश्रा,श्रेया मिश्रा,संजना गुप्ता, प्रेमा,सावित्री,ज्योति मिश्रा,रंजना वर्मा आदि ने विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित दर्ज कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान मेधवियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।