रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:मंदिर की संपत्ति को भू माफियाओं से मुक्त कराए जाने के संबंध में मंदिर के महंत ने उप जिलाधिकारी रामनगर को दिया प्रार्थना पत्र। तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत ग्राम मोहारी थाना फतेहपुर में स्थित श्री ठाकुर जी महाराज बांके राम जानकी मंदिर की जमीन गांव के ही भू माफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है जिस के संबंध में महंत कमलेश दास ने एसडीएम केडी शर्मा रामनगर को लिखित प्रार्थना पत्र दीया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही विश्वनाथ पुत्र सतगुरु वीरेंद्र सिंह पुत्र बलिकरन व अजय पुत्र विश्वनाथ व अमरेश पुत्र विद्या प्रसाद अनुज कुमार पुत्र अमरेश कुमार व रामधनी पुत्र किशोरी आदि ने प्रार्थी के साथ मारपीट करके मंदिर सहित मंदिर की कृषि भूमि व अन्य सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया है। तथा मंदिर के भूमि गाटा संख्या 176 पर जबरन अपना निजी कब्रिस्तान बना लिया है इतना ही नहीं ग्राम मोहारी भूमि गाटा संख्या 197 पर जबरन विश्वनाथ उर्फ पुत्र सतगुरु व उनके भतीजे ने अपना मकान बनाकर तालाब की भूमि पर भी कब्जा कर लिया है उपरोक्त मंदिर के बेश कीमती भूमि पर कब्जा रोकने पर प्रार्थी से मारपीट की गई व धमकी देकर भगा दिया गया। पीड़ित महंत ने बताया कि मंदिर का रजिस्ट्रेशन भी है।लेकिन विपक्षियों द्वारा मंदिर की संपत्ति कब्जे में लेकर बेचने की साजिश चल रही हैं।महंत कमलेश दास चेला स्व: रघुनंदन दास ने दिए गए प्रार्थना पत्र में भूमाफियाओं से मंदिर और ग्राम समाज स्थित तालाब की भूमि व जानमाल की रक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है।