महादेवा स्थित एक मदरसे पर उल्टा फहरा रहा था तिरंगा
रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर (बाराबंकी)विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के जिला सहसंयोजक इंद्रेश दीक्षित रामनगर प्रखंड संयोजक मुकेश मिश्रा व सूरतगंज प्रखंड संयोजक प्रशांत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि विगत 25 मार्च की दोपहर में महादेवा स्थित एक मदरसे पर उल्टा फहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज के प्रकरण पर कोई विधिक कार्यवाही न होने के चलते विहिप बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम केडी शर्मा को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के हुए अपमान पर कार्यवाही की मांग की है। प्रदेश के राज्यपाल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिलाधिकारी को भी पत्र भेजकर कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा है।विहिप ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही मदरसा के संचालन रद्द किए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी केडी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।विहिप जिला उपाध्यक्ष आरपी दुबे ने कहा कि लोधेश्वर महादेव की धरती पर ऐसे राष्ट्र विरोधी व महजबी शिक्षा देने वाले मदरसे को बंद किया जाए।और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो।
विहिप जिला सह मंत्री राहुल कुमार वर्मा ने कहा कि तिरंगे को उल्टा फहराया जाना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है ऐसे कृत्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नितांत आवश्यक है।ऐसे कार्यों से देश की अस्मिता को खतरा है। इस मौके पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव सूरतगंज प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल कार्याध्यक्ष निर्मल मिश्रा विश्वनाथ शर्मा संतोष तिवारी शिवम अवस्थी विनय वर्मा विनय मिश्रा गोविंद बाजपेई ललितेश मिश्रा आनंद मिश्रा शिवा सोनी रंजीत यादव मोहित सिंह दिव्य प्रकाश दुर्गेश अवस्थी माधव तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।