रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर (बाराबंकी) विकासखंड रामनगर अंतर्गत गणेशपुर मोड़ के इर्द-गिर्द एक सांड बुरी तरह घायल अवस्था में चार दिन से घूम रहा है। कटीले तार से सांड का दाहिना पैर बुरी तरह घायल है।किसी भी अधिकारी कर्मचारी की नजर इस घायल सांड पर नहीं पड़ रही है। अगर इस सांड का इलाज कर दिया जाए तो इसकी जान बच सकती है ,नहीं तो 10 दिन के अंदर यह सांड नहीं बचेगा।