रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र
हैदर गढ़ बाराबंकी:उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दरियाबाद के विधायक सतीश चंद शर्मा बाराबंकी जिले के हैदर गढ़ में गोमती तट पर स्थित बाबा अवसान ईश्वर मंदिर धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की राज्यमंत्री नई सड़क स्थित अपने पैतृक आवास से सुबह 8:00 बजे करीब अपना काफिला लेकर अवसान ईश्वर मंदिर दर्शन हेतु निकले जिनका भव्य स्वागत कादीपुर चौराहे पर भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने किया इसके अलावा नए पूरा फतेहगंज धनु पुरवा मानपुर सहित रास्ते भर में लोगों ने माला पहनाकर राज्यमंत्री का स्वागत किया दतौली चौराहे पर युवा भाजपा नेता आलोक तिवारी प्रधान सराय रावत संतोष शुक्ला विक्की पांडे अनूप सिंह विवेक गुप्ता आदि समर्थकों ने राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया मंत्री का काफिला लगभग 9:30 बजे अवसान ईश्वर मंदिर धाम पहुंचा मंदिर परिसर में पहुंचते ही राज्य मंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि मेरे दर्शन और पूजन से किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा ना हो किसी को दर्शन के लिए ना रोका जाए उसी भीड़ में राज्य मंत्री ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक आरती व पूजन कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए स्वागत से अभिभूत राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि मैं मंत्री बन कर नहीं आपका बेटा भाई कार्यकर्ता सेवक बनकर पूरे 5 साल कार्य करता रहूंगा आम जनमानस के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुंदरलाल दिक्षित भाजपा नेता अरुण शुक्ला आलोक तिवारी पंकज मिश्रा दीपू तिवारी बैजनाथ मौर्य शिवा वर्मा टिंकू गिरी सहित सैकड़ों संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे