रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर (बाराबंकी)थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत हाईवे पर दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।तेज रफ्तार के अज्ञात की चपेट में आने के चलते बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पूरे भगई थाना मसौली निवासी 30 वर्षीय बेचेलाल पुत्र सुकई गौतम राजगीरी का काम करता था। रविवार को वह थाना रामनगर के ग्राम पाचूपुरवा से राजगीरी का काम करके शाम करीब पौने छह बजे अपनी डीलक्स बाइक संख्या यूपी 41 ए एक्स 1988 से अपने घर जा रहा था।जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बेचेलाल की तुरंत ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्र ने शव को अपने कब्जे में ले कर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।