दरियाबाद की जनता ने राज्य मंत्री सतीश शर्मा का किया भव्य स्वागत
जिला भाजपा कार्यालय पर लोगों ने दी बधाइयां
ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
बाराबंकी: दरियाबाद विधानसभा से प्रचंड जीत हासिल कर सतीश शर्मा ने दरियाबाद विधानसभा का नाम रौशन किया।दरियाबाद की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि दरियाबाद को एक राज्य मंत्री मिल गया जिससे वंहा के लोगो मे खुशी है।विधानसभा चुनाव 2017 में भी सतीश चंद्र शर्मा ने प्रचंड जीत हासिल कर विधायक बने थे और उन्होंने सपा के पूर्व मंत्री राजा हड़हा को हराया था, और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी श्री शर्मा ने बाराबंकी के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की तो भारतीय जनता पार्टी ने उनको राज्य मंत्री बना दिया।बाराबंकी भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा के सांसद विधायकों व कई कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य मंत्री सतीश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।सतीश शर्मा के राज्य मंत्री बनने से बाराबंकी जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दें बाराबंकी जनपद को भाजपा से एक राज्य मंत्री मिल गया जिसकी वजह से भाजपा समर्थकों व आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ गई है।उत्तर प्रदेश सरकार में सतीश शर्मा को राज्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के उपरांत गृह जनपद बाराबंकी प्रथम आगमन पर कोटवा सड़क, नाथ बाबा मन्दिर, रामजानकी महाविद्यालय गेट, मोहम्मदपुर चौराहे, भगवानपुर चौराहे पर नि. जि, ब्लॉक प्रमुख चन्द्रशेखर वर्मा , मण्डल अध्यक्ष विवेक तिवारी , पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी , पूर्व ब्लॉक प्रमुखगण, सदस्य जिलापंचायतगण, प्रधानगण, पूर्व प्रधानगण, सदस्य क्षेत्र पंचायतगण, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनों के द्वारा स्वागत किया।
राजमंत्री सतीश शर्मा जिंदाबाद के नारे लगे व कई लोगो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।स्वागत में मुख्य रूप से जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा , सांसद उपेंद्र सिंह रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुश्मेश ,अवधेश श्रीवास्तव , संतोष सिंह , प्रशांत मिश्रा ,राजरानी रावत , डॉ रामकुमारी मौर्या , अरविंद मौर्या , संदीप गुप्ता , प्रमोद तिवारी ,पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी , पूर्व विधायक बैजनाथ रावत , विधायक दिनेश रावत , डॉ हरिनाम सिंह व सैकड़ो कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।