रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट दो पटरिया के बीच में एक अज्ञात व्यक्ति की शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जानकारी के मुताबिक एमआरओ की सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बुढ़वल की सूचना पर उप निरीक्षक राजदेव मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि रेलवे स्टेशन यार्ड में ओ एच इ पोल संख्या 719 28 30 पर पहुंचे तो देखा कि अप और डाउन रेलवे लाइन के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष की डेड बॉडी पड़ी मिली ट्रैक पहले से ही किलियर था मौके पर संजय कुमार की मैन बुढ़वल उप निरीक्षक सुदामा सिंह यादव जीआरपी स्टॉप सहित मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति की जामा तलाशी ली जामा तलाशी लेने पर किसी प्रकार का कोई भी काज जात नहीं मिला जिससे पहचान हो सके बॉडी को अपने कब्जे में आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।वहीं घटना के कारण किसी प्रकार से आवागमन बाधित नहीं हुआ वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के लोगों को से जानकारी भी ली गई परंतु किसी प्रकार से मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति रेल यात्री था या नहीं इस मामले की जांच उपनिरीक्षक राजदेव मिश्रा द्वारा की जा रही है