ब्यूरो रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
बाराबंकी:शनिवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एनटीसीपी के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ केएन त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मनोज कुमार पांडे अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी द्वारा जनपद में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी। इस अवसर पर विवेक अवस्थी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसोसिएशन ने कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अनुपालन कराए जाने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया,अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारी को कोटपा अधिनियम 2003 का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में डॉ सौरभ शुक्ला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनटीसीपी एनसीडी डीएम एचपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन केके गुप्ता बायोलॉजिस्ट द्वारा किया गया।