रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम बिकनापुर मे अज्ञात चोरों ने एक घर मे पीछे से नकब लगाकर लाखो रुपयो के जेवर और नगदी पर हाथ कर दिया।परिजनो ने भोर पहर जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी।प्राप्त विवरण के थाना रामनगर के अन्तर्गत ग्राम विकनापुर के निवासी अंकुर मिश्र पुत्र राधेश्याम मिश्र ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे कहा है कि शुक्रवार की देर रात्रि घर के पीछे से नकब लगाकर अज्ञात चोरो ने लाखों रुपयो के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।दीवाल में सेंध लगाकर कमरे के अन्दर जाकर अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने का हार सोने की झुमकी एक जोड़ी पायल व नगदी पच्चीस सौ रुपए समेत उसकी भाभी के लाखों रुपए के आभूषणों को उठा ले गये।पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की जब भोर पहर कमरे का ताला खोलकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था।जिसको देखकर मैं अचंभित हो गया उसके बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी व बक्से का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात व नगदी गायब थी।पीड़ित का कहना था कि एक सौ बारह नम्बर के पुलिस कर्मियो ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की लेकिन थाने से कोई नही आया।जिससे उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।