रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
उत्तरप्रदेश बाराबंकी:B.a. प्रथम वर्ष के छात्र करीब 7:00 बजे अपने घर से बाराबंकी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गया था उसने अपनी मोटरसाइकिल कॉलेज के पास खड़ी की और बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने पहुंचा जब परीक्षा देकर वापस लौटा तो देखी कि बाइक वहां पर नहीं थी। आपको बता दें पूरा मामला बाराबंकी के मोहनलाल वर्मा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पल्हरी का है जहां पर उमेश पुत्र राम सजीवन निवासी दुघरा टिपहरा पोस्ट खेवली थाना देवा बाराबंकी बीए की परीक्षा देने उक्त स्थान पर गया था। जहां से उसकी मोटर बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी का कहना है कि मेरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस जिसका रंग काला है और उसका नंबर यूपी 41 एडी 1978 है जिसको काफी खोजबीन के बाद पता ना चलने पर स्थानीय थाना मसौली में तहरीर देकर गाड़ी को खोज कर बरामद कराने की गुहार लगाई है जनपद बाराबंकी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु हर रोज अभियान चलाया जा रहा है परंतु अपराधियों द्वारा की गई घटनाओं की जानकारी आए दिन सामने आती रहती है ।अब देखना यह है जिले में पुलिस प्रशासन कितनी सक्रिय हैं और इन अपराधियों पर किस प्रकार से अंकुश लगा पा रही है