रिपोर्ट:-एडिटर इन चीफ-राघवेंद्र मिश्र/कृष्ण कुमार शुक्ल
उत्तर प्रदेश: विधानसभा में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद इतिहास रचकर एक बार फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं।योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो गई है।इस लिस्ट में दिनेश शर्मा, डॉक्टर महेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। आखिर क्यों इनको मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली क्या कोई बड़ी योजना है भारतीय जनता पार्टी की,यह फिर केंद्र में कोई पदभार दिया जाएगा इन नेताओं को आखिरकार किस वजह से दिग्गज नेताओं को बाहर किया गया है, यह सोचने योग्य है बीजेपी इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा कर क्या संदेश दे रहे हैं उत्तरप्रदेश को यह तो कुछ महीनों में पता चल जाएगा।इन सितारों को क्या भूमिका मिलती है। क्या कार्यभार मिलता है क्योंकि यह एक दिग्गज नेताओं में सुमार है।