रामनगर/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत देवसानी स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर वापस लौट रही गन्ना लदी ट्रक असंतुलित होकर पलट गई जिसके चलते ड्राइवर को मामूली चोटें आई चोटिल ड्राइवर को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गन्ना क्रय केंद्र देवसानी पर ट्रक संख्या यूपी 78 बी टी 2932 गन्ना लादकर हैदरगढ़ जा रही थी।लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के चलते हाईवे पर आवागमन बंद होने के कारण ड्राइवर संजय मिश्रा पुत्र ताम्रध्वज मिश्रा निवासी मोती नगर खलीलाबाद गन्ना से लदी ट्रक को वापस लेकर क्रय केंद्र पहुंचा सड़क से नीचे उतारते समय ट्रक का पहिया कच्ची जमीन में बैठ गया।जिसके चलते असंतुलित होकर पलट गई।जिससे ट्रक ड्राइवर उसी के अंदर फस गया आसपास के लोगों ने काफी मेहनत मशक्कत के बाद शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला।चोटिल ड्राइवर को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। गनीमत यह रही कि अगल-बगल क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारी व गन्ना किसान नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो जाता।