रिपोर्ट:-एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।योगी आदित्यनाथ 2017 में मोदी की आंधी में प्रचंड जीत से मुख्यमंत्री बने थे।और पुनः 2022 के विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत पाकर दोबारा मुख्यमंत्री बने।आपको बता दें बाराबंकी की विधानसभा दरियाबाद के सतीश चंद्र शर्मा जो कि 2017 में मोदी की लहर में विधायक बने थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को भारी मतों से हराकर दोबारा विधायक बने।जिससे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सतीश शर्मा को राज्यमंत्री बनाया है। दरियाबाद विधानसभा समेत बाराबंकी में खुशी की लहर दौड़ गई है सतीश शर्मा जोकि दो बार दरियाबाद से विधायक बने और दोनों बार मंत्रियों को हराया है।जिससे भाजपा ने इनको राज्यमंत्री का पद दिया है।सतीश शर्मा जो कि एक जमीनी नेता थे और जनता में इनकी पकड़ ने ही इनको दरियाबाद से दो बार विधायक बना दिया।अब देखना यह होगा सतीश शर्मा मंत्री बनने के बाद बाराबंकी जनपद के लिए क्या करते हैं।राज्यमंत्री बनने से सतीश के समर्थक व बाराबंकी को एक भाजपा से राज्यमंत्री मिल गया है।बाराबंकी की सभी विधानसभाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।