रिपोर्ट:-यूपी हेड अरविंद त्रिपाठी
उत्तरप्रदेश(शाहजहांपुर) शाहजहांपुर थाना अंतर्गत बड़ी खबर आ रही है जहां पर एक सिपाही ने खुद को गोली मारी इस हादसे को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मे
एक पुलिसकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिसकर्मी शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।दरअसल कासगंज का रहने वाला सिपाही श्यामवीर वर्तमान में शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में तैनात था। और पिछले कई दिनों से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। परिजनों का कहना है कि सिपाही शराब का आदी था,जिसकी वजह से वह कई दिनों से ड्यूटी नहीं जा रहा था। थाना सदर बाजार क्षेत्र के ओसीएफ फैक्ट्री स्टेट में सिपाही ने एक प्राइवेट कमरा किराए पर ले रखा था। जहां देर रात सिपाही ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने को गोली मार ली। जिस समय सिपाही ने आत्महत्या की उस समय उसकी पत्नी कमरे के बाहर थी और सिपाही ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। बताया जा रहा है कि सिपाही की पत्नी ने पुलिस लाइन में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन दी थी लेकिन अधिकारियों ने सिपाही को ही पेश होने को कहा था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।