रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ला/विवेक कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी:-विकासखंड रामनगर सभागार में बी.डी.ओ ने ग्राम विकास अधिकारी व कर्मचारीयो के साथ की समीक्षा बैठक।गांव में चल रहे विकास कार्यो को समय से पूर्ण कराए,किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी।यह बात खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने ब्लाक सभागार रामनगर मे आयोजित समीक्षा बैठक मे व्यक्त की।उन्होने ग्राम पंचायतो के सचिव और सहायक ग्राम पंचायत आपरेटरो से विकास कार्यो के प्रगति की जानकारी लेकर अधूरे कार्यो को तय समय मे पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप समय से कार्य पूर्ण कराना हम सबकी प्राथमिकता है।उन्होने वृद्वा पेंशन योजना में सभी लाभार्थियों का आधार अपडेट करवाने को कहा जिससे लाभार्थियों के अकाउंट में समय से पैसा उनके खाते में पहुंच जाय।जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास किसी कारण वश अपूर्ण है उसे अभिलंब पूर्ण कराये।ग्राम पंचायत भवन जल्द से जल्द व्यवस्थित कराये जिससे वहां के निवासियों को किसी कार्य के लिये ब्लॉक के चक्कर ना काटने पड़े।सामुदायिक शौचालय निजी शौचालय मनरेगा आदि योजनाओं को तय समय मे पूर्ण करे।विकास कार्यो मे गुणवत्ता बरकरार रहे।किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर बक्शा नही जायेगा।इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत राम आसरे ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार दुबे विजय कुमार कमलेश कुमार प्रताप नारायण यादव निखिल कनौजिया मनोज कुमार मिश्रा ऋषभ पांडे अखिलेश्वर सहित बड़ी संख्या मे ग्राम पंचायतो के सहायक सचिव व आपरेटर मौजूद रहे।