रामनगर/बाराबंकी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज मंगलवार को श्री हनुमान मंदिर बुढ़वल रेलवे स्टेशन के प्रांगण में पारिवारिक मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि बिहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ के सहित हिंदुत्व एवं समरसता पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें विहिप के जिला उपाध्यक्ष डॉ आरपी दुबे ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं इसलिए भेदभाव से हटकर हिंदुत्व के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हिंदुओं में समरसता कायम हो सके। इसी क्रम में प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव ने कहा कि साप्ताहिक मिलन जैसे कार्यक्रम प्रखंड में प्रत्येक सप्ताह होने चाहिए जिससे भाईचारा व संगठन मजबूत हो। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एसपी शुक्ला ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से संगठन का विस्तार स्वत: बढ़ता रहता है। लेकिन जब प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम अनवरत इसी तरह चलते रहे। सनातन धर्म को लोग आधुनिकता की वजह से पीछे छोड़ रहे हैं लेकिन हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोग बढ़-चढ़कर अगर लोगों के बीच पहुंचते रहेंगे तो आज की युवा पीढ़ी सनातन धर्म के बारे में जानकारी पाएगी और आगे बढ़ेगी। इस मौके पर मुकेश मिश्रा पुनीत अंकित तिवारी अभिषेक बाजपेई मनोज शुक्ला शिवराम गुप्ता चिंटू पांडे राजपाल शर्मा दीपू वर्मा चंद्र मोहन श्रीवास्तव राजेंद्र अवस्थी राजेंद्र श्रीवास्तव कौशल किशोर मिश्रा दीपक उषा गुप्ता सतवंती अनीता अवस्थी शिव देवी अवस्थी लक्ष्मी श्रीवास्तव निर्मला तिवारी आशा तिवारी सुषमा अवस्थी मिथिलेश चौरसिया पिंकी वर्मा महक गुप्ता काजल शर्मा सोनाली पारुल रिकू नेहा शुक्ला सहित काफी संख्या में वि हि प कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।