सूरतगंज/बाराबंकी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल
ब्लॉक सूरतगंज अंतर्गत ग्राम मधवा जलालपुर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान ने धनुष का खंडन करके सीता जी से नाता जोड़ लिया।इसी दौरान रामलीला कार्यक्रम में जनक ने प्रतिज्ञा किया जो इस धनुष को उठाएगा उसी के साथ सीता का विवाह करूंगा आपको बता दें सीता स्वयंवर में बाणासुर, रावण, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लक्ष्मण विश्वामित्र सहित सैकड़ों राजा महाराजा पधारे।परंतु किसी ने धनुष को हिला तक नहीं पाया मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने धनुष का खंडन करके सीता से विवाह कर लिया।और चारों तरफ राजा रामचंद्र के जयकारे लगने लगे।लक्ष्मण परशुराम संवाद आदि कार्यक्रमों का मंचन किया गया।राम लीला कार्यक्रम की स्थानीय निवासियों ने खूब सराहना की।राम के किरदार में संदीप त्रिवेदी, लक्ष्मण के किरदार में देवेश अवस्थी, बाणासुर के किरदार में उमेश चंद्र त्रिवेदी, रावण के किरदार में सुनीत त्रिवेदी, जनक के किरदार में डॉ राम सजीवन, विश्वामित्र के किरदार में जगदीश अवस्थी ,ऐसे तमाम कलाकारों द्वारा रामलीला पर मंचन किया गया।इस अवसर पर लल्लन यादव , इंद्र कुमार, कपिल त्रिवेदी, विजय शंकर ,प्रधान लवकुश मिश्रा ,अनिल मिश्रा राममिलन अवस्थी, कृष्ण मुरारी, मोनू कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे l