रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/आशीष मिश्र
पोखरा, (बाराबंकी): हैदरगढ़ कस्बा स्थित सार्वजनिक इंटर कालेज में छात्रों से मनमानी फीस वसूली का आरोप लगाकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।आरोप है कि छात्र आकाश रावत ने ज्यादा फीस लेने का विरोध किया तो प्रधानाचार्य सुधांशु पांडेय ने कान पर थप्पड़ मार दिया। इससे कान से खून निकल आया। सोमवार को छात्रों ने तहसील हैदरगढ़ में प्रदर्शन कर शिकायत एसडीएम हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर से की। शिकायत करने वालों में कक्षा 12 के छात्र अभिषेक कुमार मिश्रा, अंकुर शर्मा, अंकित त्रिवेदी, शिवशरण, भाग्यलक्ष्मी, दिवाकर राजपूत, गौरव सिंह, महेंद्र शुक्ला, राज ललन सिंह व कक्षा 11 के छात्र प्रशांत त्रिवेदी शामिल रहे। एसडीएम छात्रों के साथ कालेज पहुंच गईं। छात्रों ने प्रधानाचार्य के सामने एसडीएम को 12 हजार रुपये प्रति छात्र फीस लिए जाने की बात कही। यह भी कहा कि जिस छात्र ने फीस नहीं जमा किया है उसे प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। एसडीएम ने शिक्षक-शिक्षकाओं से पूछा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी से इन्कार किया। एसडीएम ने शुल्क जमा करने वाले से रजिस्टर मांगा तो प्रधानाचार्य ने कक्ष की चाबी अपने पास न होने की बात कही। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बताया कि छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उसके बाद संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।