हैदर गढ़/बाराबंकी,
रिपोर्ट/आशीष मिश्रा
हैदर गढ़ तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता जसकरण तिवारी एवं महामंत्री पद पर युवा अधिवक्ता सुनील तिवारी ने चुनाव मैदान जीता संपन्न हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर यश करन तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम प्रताप सिंह को चुनाव हराकर बार अध्यक्ष पद पर कब्जा किया वही महामंत्री पद पर सुनील त्रिवेदी ने चुनाव जीता बार एसोसिएशन के चुनाव में संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर युवा अधिवक्ता भाजपा नेता आलोक तिवारी निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वहीं संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर हनुमान तिवारी ने बाजी जीती तहसील का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ विदाई पदाधिकारियों को पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता शेखर मिश्रा दिनेश मिश्रा युवा अधिवक्ता रवि तिवारी पत्रकार आशीष मिश्रा शेरू सहित अन्य अधिवक्ताओं वा गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।