ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/राजेश कुमार
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की अध्यक्षता में 19 मार्च को रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।होली मिलन कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गण व जनपद के समस्त थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए होली मिलन समारोह में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा एक-दूसरे को रंग लगाकर होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई पुलिस लाइन के साथ-साथ जनपद के समस्त थाना में होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।थाना रामनगर के पूर्व थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज ने होली के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को गुलाल लगाया तो अनुराग वत्स ने भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।