रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
रामसनेहीघाट(बाराबंकी) बड्डूपुर थाना अंतर्गत औलियापुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी हाउस भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिजनों का आरोप है कि 2 वर्ष पहले शादी हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मेरी बेटी को परेशान कर रहे थे। जिसके चलते आज उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।सूचना पर पहुंची बड्डूपुर पुलिस को मृतका का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसको आवश्यक परीक्षण हेतु जिला विच्छेदन गृह भेज दिया।साथ ही पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।