रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
त्रिलोकपुर(बाराबंकी)शुक्रवार को रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज के निकट तेज रफ्तार से आ रही दो बाईको में आमने सामने की भिड़ंत के चलते एक व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई व अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको एंबुलेंस से सीएचसी बड़ा गांव पहुंचाया गया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार होली त्यौहार को दोपहर लगभग तीन बजे रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही दो बाईको में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें सूर्य प्रकाश वर्मा उर्फ अनुपम उम्र 38 वर्ष निवासी गुलरिहा अपनी बाइक होंडा यू.पी 41 ए. एल. 5733 से त्रिलोकपुर से अपने गाँव को जा रहा था।वही दूसरी तरफ से रानी बाजार की तरफ से राज कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी देवकलिया थाना जहांगीराबाद अपनी बाइक एचएफ डीलक्स यूपी 32 एल. एम. 6443 से अपने रिश्तेदार रोशन लाल उम्र 30 वर्ष और दुर्घटना में एक 12 वर्षीय बालिका भी घायल हो गई,जिसमें अनुपम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल पांडे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और एंबुलेंस को आने में देरी देख अपनी निजी कार से घायलों को सीएससी बड़ागांव पहुंचाया।वहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।