ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी।थाना जंहागीरबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 120 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया है,जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सत्रह मार्च को थाना जंहागीरबाद पुलिस तीन द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र पाल उर्फ गोले पुत्र जैसीराम निवासी ग्राम टेरा दौलतपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना जंहागीरबाद पर मुकदमा संख्या55/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया जहांगीराबाद पुलिस टीम के थाना अध्यक्ष दर्शन यादव उप निरीक्षक जवाहर लाल द्विवेदी हेड कांस्टेबल अब्दुल हुसैन खान कांस्टेबल अरुण पाल कांस्टेबल राघवेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।