ब्यूरो रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 17 मार्च को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अजय कुमार शिल्पकार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रानी बाजार थाना रामनगर बाराबंकी व सुल्तान वर्मा उर्फ आशीष वर्मा पुत्र स्वर्गीय कुंवर ब्रजेश वर्मा निवासी भिखारीपुर थाना मोहम्मदपुर खाला को सतरिख फ्लाईओवर कट के पास से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन व चोरी की गई मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स यूपी 41 ए एम 7343 लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आर वन फाइव यूपी 32 डी ए 0417 बरामद किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। दिनांक 27. 10 .2021 को वादी पंकज कुमार जायसवाल निवासी आवास विकास थाना कोतवाली नगर से सफेदाबाद के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिया साजिश के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 83 4/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।दिनांक 12 .3 .2022 को गौरव कांत अवस्थी पुत्र शेष नारायण अवस्थी निवासी लखपेड़ा बाग जीआईसी बाराबंकी के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार एक्सेस कंपनी का मोबाइल छीन लिया जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 244 /22 धारा 392 पंजीकृत किया गया था।दिनाँक 12.3.2022 को वादी अंजनी कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी आवास विकास थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से एलआईसी रोड आवास विकास जाते समय अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चोरों ने रेडमी कंपनी का मोबाइल छीन लिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 245 /22 धारा 392 पंजीकृत किया गया।दिनाँक 20.1.2022 को वादी फूल चंद्र पुत्र सुंदर लाल निवासी लखपेड़ाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स यूपी 41 ए एम 7343 को घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 64/22 धारा 392 पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में से प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे थाना कोतवाली नगर बाराबंकी , उप निरीक्षक अभिमन्यु, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, संजीव प्रकाश सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार ,अशोक कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शिवमूरत सक्सेना थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।